BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी खबर है, BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे यूजर्स के के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बीएसएनल कंपनी की ओर से 5G नेटवर्क को तैयार करने के लिए काम शुरू किया जा चुका है अब जल्द ही कंपनी 5G टॉवर्स के इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर देगी इसके बाद बीएसएनल यूजर धड़ाधड़ 5G हाई स्पीड का आनंद ले पाएंगे।
भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है बीएसएनल की तरफ से 1876 साइट लगाने की घोषणा की गई है। बीएसएनएल 5G टावर के लिए टेंडर का काम शुरू कर दिया है BSNL 5G टावर के लिए जारी टेंडर के लिए बोलियां 22 नवंबर तक जमा की जाएगी टेंडर लेने के लिए कंपनी के पास 50 लाख रुपए की राशि जमा करनी होगी।
बीएसएनएल 5G सर्विस कब से शुरू होगी?
बीएसएनएल कंपनी की ओर से सबसे पहले 5G सर्विस राजधानी दिल्ली में लागू की जाएगी दिल्ली सर्किल में हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सर्विस को शुरू करने के लिए कंपनी ने IEMs को इनवाइट करने का ऐलान किया है। दिल्ली सर्किल में दो तरह से 5G इंटरनेट प्रोवाइड होगी। प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस सर्विस प्रोवाइडर दूसरी 5GaaSP होगी। एस सर्विस अगले साल मकर संक्रांति टेकन 5G धड़ाधड़ शुरू होने की संभावना है।
![BSNL 5G Network](https://kabilnews.in/wp-content/uploads/2024/11/20241109_101303.jpg)
बीएसएनल 5G रॉकेट की तरह स्पीड मिलेंगे?
बीएसएनएल 5G कर नेटवर्क को स्टार्टिंग फेज में 1 लाख यूजर्स तक सपोर्ट दिया जाएगा सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G सर्विस के साथ यूजर्स को मोबाइल ब्रॉडबैंड, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डाटा और अल्ट्रा रिवाइवल लो लेटेंसी कम्युनिकेशन जैसे सर्विस प्रदान करेगी बीएसएनएल 5G के साथ कम दामों में बिना रुकावट के रॉकेट की तरह हाई स्पीड के साथ डाटा की सुविधा मिलेगी।
BSNL 5G कनेक्टिविटी सबसे पहले किन जगहों पर मिलेगी?
भारत संचार निगम लिमिटेड 5G सर्विस शुरू करने के लिए 3.5 गीगाहर्टज मिड-बैंड की मदद लेगा। बीएसएनएल 5G सर्विस सबसे पहले दिल्ली के मिंटो रोड चाणक्यपुरी के साथ-साथ कनॉट प्लेस में 5G सर्विस को लाइव करेगी। 4G सर्विस शुरू करने के लिए बीएसएनएल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीआई लिमिटेड के साथ लगभग 19000 करोड रुपए की साझेदारी की है। कंपनी ने 4G टावर को इस तरह मोडिफाइड किया है कि बाद में इन्हें 5G में कन्वर्ट आसानी से किया जा सकता है जिसका यूजर्स आनंद भरपूर ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें>>> BSNL Network Start : बीएसएनल आज से 10 नए शहरों में हाई स्पीड इंटरनेट शुरू, जानें किन शहरों में हुआ शुरू