BSNL Set Top Box : बीएसएनल रिचार्ज के लिए नई सर्विस IFTV पेश की है जिससे ब्रॉडबैंड यूजर अभिनव सेटअप बॉक्स के 500 से भी अधिक एचडी टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं इसके साथ ही बीच से अधिक ओटीपी ऐप्स कभी सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा या सर्विस मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में शुरू की गई थी अब पंजाब में भी उपलब्ध है बीएसएनएल ने Skypro के साथ साझेदारी की है जो IPTV सर्विस उपलब्ध करता है।
BSNL Set Top Box से जुड़ी हिंदी ख़बरें
भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्रॉडबैंड यूजर्स को यह सर्विस तगड़ी एचडी क्वालिटी के साथ मिलेगी पहले चंडीगढ़ के करीबन 8000 यूजर्स को यह सेवा प्रदान की जाएगी इसके बाद धीरे-धीरे पंजाब के यूजर्स तक पहुंचेगी और ऐसे करके देश की तमाम शहरों तक यह सुविधा पहुंच जाएगी बीएसएनल जल्द ही पूरे देश में इसे लॉन्च करने वाला है जिसके बाद यूजर्स को काफी मौज होने वाली है।
बिना सेटअप बॉक्स के देख पाएंगे टीवी चैनल
Skypro कि इस स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स को Star, Sony, Colors और Zee जैसे चैनल और SonyLIV, Zee5, Disney+ Hotstar जैसे 20 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
![BSNL Set Top Box](https://kabilnews.in/wp-content/uploads/2024/12/20241209_070331.jpg)
मजे की बात यह है कि यूजर्स को सेटअप बॉक्स की आवश्यकता नहीं होगी उन्हें सिर्फ अपने स्मार्ट टीवी में Skypro का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इसके बाद बीएसएनल ब्रॉडबैंड से कनेक्ट करते ही वे लाइव टीवी चैनल अपनी मर्जी के मुताबिक देख पाएंगे।
देश के गांव-गांव में पहुंच बीएसएनएल 4G
भारत संचार निगम लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के पी वाले गांव में 4g सर्विस शुरू कर दी है दूरसंचार विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी है कि अब देश के उन हिस्सों में भी 4G सर्विस मिल सकेगी जहां पहले नेटवर्क स्थापित नहीं था 4G सर्विस होने के बाद पिन वाली गांव के लोगों इंटरनेट के जरिए दुनिया से आसन से जुड़ सकते हैं और कुछ ही समय में देश के उन छोटे-छोटे गांव शहरों तक भी इसे लॉन्च की जाएगी इसके बाद सभी लोग इसका लाभ उठा पाएंगे।
ये भी पढ़िए>>>BSNL 4G Network Active : बीएसएनल 4G और 5G नेटवर्क आज से शुरू, हाई-स्पीड से मिलेंगे 4G और 5G इंटरनेट फ्री कॉलिंग